2 Image Effect Square Size Avee Player Template Editing

आज का टेंप्लेट डिफरेंट तनक आपको देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें दो इमेज है और उसके साथ ही इसमें बहुत ही बढ़िया बार इफेक्ट भी दिया गया है  दोस्तों इस टेंपलेट में दो इमेज है तो इसकी सेटिंग भी बहुत ही अलग तरह की होने वाली है तो अगर आप इसकी सेटिंग नहीं पढ़ोगे तो आपका टेंप्लेट काम नहीं करेगा और आप उसे स्टेटस वीडियो नहीं बना पाएंगे इसीलिए आपको इसके सेटिंग्स ध्यान से पढ़नी पड़ेगी तभी आप इससे बहुत ही अच्छा स्टेटस वीडियो बना पाएंगे . 

यह टेंप्लेट जिस तरह के इफेक्ट के साथ है उस तरह के इफेक्ट स्टेटस वीडियो में अपने कम ही देखे होंगे दोस्तो यह भी बहुत ही यूनिक किसम का स्टेटस वीडियो आपका आज बनने वाला है क्योंकि आज का यह टेंपलेट तो मैं आपको दूंगा वह बहुत ही अलग तरह का है और इसमें दो इमेज लगेगी और दोनों में इसे बहुत ही बढ़िया ऐड किया हुआ है .

आपको पूरी जानकारी दूंगा इसके बारे में आप किस तरह से इसको एडिट कर सकते हो और किस तरह से मैंने जो टेंपलेट बना है उसको यूज करके आप कैसे स्टेटस वीडियो बना सकते हैं बहुत जानकारी आपको पूरी देने वाला वह आज मैं आपको तो आर्टिकल में बने रहे मेरे साथ लास्ट था इसके फीचर्स भी बताऊंगा और इसमें आपको क्या क्या सामग्री की जरूरत पड़ेगी इसको बनाने के लिए वह भी आपको सब कुछ बताऊंगा इसे आर्टिकल आपको सब कुछ बताने वाला हूं . 

Amazing इफेक्ट टेंपलेट फीचर्स ?  

 
 
तो अभी आपको मैं बताऊंगा एक-एक करके सभी इसे इस टेंपलेट में जो दिए गए हैं हमने उसकी सारी जानकारी आपको अभी बताने वाला हो तो सबसे पहले हम बात करेंगे इस टेंपलेट के बॉर्डर के बारे क्योंकि इस टेंपलेट का जो बॉर्डर है वह बहुत ही यूनिक आप उसको कह सकते हैं आपको स्क्रीन पर दिख रहा होगा . 
 
 

यह बॉर्डर आपको स्क्वायर साइज में देखने को मिलेगा और इसके बीच में इमेज भी लगाने की जगह है और चारों जो कोने हैं उन चारों कोनों में 11 वाइट कलर का बिंदु दिया गया है उससे बहुत ही अट्रैक्टिव क्या टेंपलेट बन जाता है और इसके साथ ही इस बॉर्डर की जो लाइन है वहां बहुत ह यूनिक तरह की बनाई गई है इसकी लाइन जवाब देखेंगे तो चारों लाइन एसएम नहीं देखी क्या आपको बहुत ही डिजाइ किया गया है . 

और यहां चारों लाइने और हमारा बॉर्डर आपको सफेद कलर में देखने को मिलेगा क्योंकि बीच में जो इमेज लगेगी वह कलरफुल होगी और बॉर्डर वाइट कलर का उसमें बहुत ही बढ़िया आपका स्टेटस वीडियो बन जाएगा इसलिए हमने इसका कलर को वाइट भी रखा है. 

अभी बात कर लेते हैं दोस्तों इस टेंपलेट के Text PNG की इसका Text PNG भी बहुत ही अलग तरह का आप को दिख रहा होगा जो हम ने लगाया है आप ऊपर के और देख सकते हैं इसमें सबसे पहला अक्षर I लिखा हुआ आपको दिखेगा और उसके बाद Heart रेड कलर का दिखेगा और उसके साइड में ही आपको एक लाइन दिखेगी जो ऊपर नीचे कि और आपको दिखेंगे . 

और उसके सबसे लास्ट में आपको दिखेगा म्यूजिक का लोगो यही Text PNG के स्टाइलिश वर्ड है आप इसको Pixel Lab से भी बना सकते हैं हमने इसके ऊपर भी आर्टिकल लिखा है आप उसको पढ़ सकते हैं उसमें हमने बताया है किस तरह से आप Text PNG को बना सकते हैं . 

मेन इफेक्ट . 

 

अभी बात कर लेते है इसके सबसे बेस्ट इफेक्ट जोकि है पार्टिकल इफेक्ट अगर आपको इसको एग्जांपल के तौर पर देखना है कि यह किस तरह का है तो आप इस पैराग्राफ के नीचे देख सकते हैं यह मैं आपको यूट्यूब वीडियो का लिंक दे दूंगा आप उसको देख सकते हैं एग्जांपल के तौर पर कि किस तरह से यह पार्टिकल इफेक्ट देते हैं . 

और यह पार्टी कल हमने Avee Player मैं  नहीं बनाए हैं इसको हमने Gif से ऐड किया है Avee Player मैं ताकि आपको बेस्ट से बेस्ट अच्छे से अच्छा आप इस टेंपलेट को यूज कर रखें वीडियो बना सके और इसमें जो इफेक्ट है वह आपको राउंड शेप में ही पार्टिकल देखने को मिलेंगे और लाइन लाइन से यह जोड़ते हुए आपको दिख जाएंगे ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब वीडियो को वॉच कर लीजिए आपको समझ में आ जाएगा किस तरह से यहां पार्टिकल बनाया है . 

और एक पार्टिकल है इसमें जो हमने Avee Player से ही बनाया है वह भी आपको लाल कलर में ही दिखेगा और यह पार्टिकल आपको राइट साइड के नीचे ऊपर जाते हुए देखेंगे और यहां गोला करके ही आपको देखने को मिल जाएंगे . 

इस स्टेटस वीडियो को बनाने के लिए सामग्री .

 

अभी मैं आपको इसको बनाने में क्या क्या सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी वह बता देता हूं तो सबसे पहले आपको एक फाइल की जरूरत पड़ेगी और एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी टेंपलेट फाइल आपको यहीं पर इस आर्टिकल के नीचे उसका डाउनलोड लिंक मिल जाएगा और एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना उस ऐप का नाम है Avee Player यह डालते ही प्ले स्टोर पर आपके सामने सबसे फर्स्ट में यही ऐप आएगी और यह एप्लीकेशन एप्स स्टोर पर भी अवेलेबल है . 

इस एप्लीकेशन की पहचान यहां आपको ब्लू कलर में देखने को मिलेगी और इसके बीच में गोल राउंड होगा और इसके डाउनलोड भी प्ले स्टोर पर 10M है आपको चेक करके इसको इंस्टॉल कर लेना अपने मोबाइल में उसके बाद की सेटिंग आपको इमेज लगाने और वीडियो सेव करने की ही है वह आपको नीचे बताऊंगा . 

2 Image इफेक्ट वाले टेंप्लेट की सेटिंग .  

 
सबसे पहले आपको टेंपलेट फाइल को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपने उस एप्लीकेशन को तो इनस्टॉल कर ही लिया होगा आपको अभी जो टेंप्लेट फाइल आपने डाउनलोड किए वहां पर जाना है और उस टेंपलेट फाइल पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके सामने फाइल मैनेजर का ऑप्शन आएगा और उसके साइड में Avee Player एप का ऑप्शन आएगा तो आपक Avee Player पर क्लिक करके उस टेंपलेट को ऐड कर लेना है . 
 
 
अगर आपका टेंप्लेट ऐसा ऐड नहीं होता तो आप उसको Avee Player ऐप से भी ऐड कर सकते हैं कैसे ऐड करना है मैंने इसके लिए भी एक आर्टिकल बनाया है आप उसको पढ़ सकते हैं Avee Player के बारे में एक अलग से आर्टिकल है आप अगर उसको पड़ेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि Avee Player एप्लीकेशन के अंदर से टेंपलेट को कैसे ऐड किया जाता है . 
 

 
 
 
तो दोस्तों अभी आपका टेंप्लेट ऐड हो गया होगा अभी आपके सामने काले कलर में स्क्रीन दिखेगी और बॉर्डर और इफेक्ट देखेंगे तो अभी आपको इमेज ऐड करना है उसमें तो आप कैसे करेंगे तो सबसे पहले आपको पर साइड में एक पेंसिल आयकर दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है . 
 
 
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी लेफ्ट साइड में और ऊपर से दूसरे नंबर के AudioProvider के नीचे आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा Your Pic का आपको उस पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा General और उसके नीचे Image ऑप्शन आएगा और उसके नीचे भी बहुत सारे ऑप्शन है पर आपको Image वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है . 
 
 
IMAGE पर आपकी करते हैं तो नीचे की साइड में और ऑप्शन खुल जाएंगे तो आपको देखना है लेफ्ट साइड में आप को custom Image का ऑप्शन अगर आ रहा है तो आपको उस पर क्लिक कर देना है और उस पर क्लिक करते ही सबसे नीचे आप देखेंगे तो आपके सामने दो बॉक्स में दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे उसमें से आपको PIC Image के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है . 
 
 
की करते हैं आप अपनी गैलरी में हो जाओगे और वहां से आप कोई भी फोटो को सेलेक्ट कर सकते हो जो भी आपको यह स्टेटस वीडियो में लगाना है तो उसको सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद पीछे आ जाना है आपको बिल्कुल ही पीछे आ जाना है जहां से आपने स्टार्ट किया था वहां पर और फिर से अब आपको पेंसिल के आइकन पर क्लिक करना है 
 
 
और इस बार आपको सबसे नीचे देखना है Composition 3 के नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Your Pic Again का आपको उस पर क्लिक कर देना है और जैसे ही आपने पहले इमेज को ऐड किया है वैसे ही इसको भी वही इमेज आपको इसमें भी सेलेक्ट करके ऐड कर लेना है वही प्रोसेस है सारी आपको मैंने ऊपर में बताया है वैसे ही करना है और उसके बाद पीछे आ जाना है .
 
 
और अभी आप वीडियो प्ले करके देखेंगे तो आपको इफेक्ट दिख जाएगा इस टेंपलेट का तो अभी आपका रह गया है स्टेटस वीडियो को सेव करना तो आपको उसके लिए सबसे ऊपर में पेंसिल के साइड में देखना है राइट साइड में अगर देखते हो आप तो एक नीचे एरो बना हुआ ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी . 
 
 
उसमें आप अपने हिसाब से स्टेटस वीडियो का नाम एडिट कर सकते हैं ऊपर में ही है नाम का और इसका साइज में बता देता हूं आपको की साइज क्या रखना है तो आप नीचे अगर देखते हो तो आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं . 
 
Video Width और Video Height यह दोनों ऑप्शन से आप अपने वीडियो का साइज सेट कर सकते हैं तो आपको बता देता हूं कि आपको उसमें साइज क्या रखना है तो सबसे पहले Video Width मैं आपको डालना है 1080 और उसके नीचे आपको डालना Video Height मैं 1350 यह दोनों सेटिंग्स होने के बाद आपको नीचे चले जाना है.  
 
 
और नीचे आपको Export का ऑप्शन देखने को मिलेगा और उसके ऊपर आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा Start At और End At यह दोनों ऑप्शन आपको दोनों साइड में देखने को मिलेंगे दरअसल दोस्तों यहां दोनों ऑप्शन आपके स्टेटस वीडियो के टाइम की है कहां से आप अपने हिसाब से स्टेटस वीडियो को टाइम फिक्स कर सकते हो आपको कितने टाइम का बनाना होगा यहां सब और वह होने के बाद आपको Export के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है . 
 
 
ऐसा करते ही आपका वीडियो सेव होना शुरू हो जाएगा और अपने फाइल मैनेजर में ऑफिस कॉल देख सकते हैं और गैलरी में भी और इस वीडियो को आप किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं . 
 
 
Support & Share Your Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x